INTEZAAR QUOTES IN HINDI – हम आप सभी के लिए INTEZAAR QUOTES के BEST COLLECTIONS ले कर हम आ गए हैं दोस्तो आप सभी ने भी कभी न कभी किसी का इंतज़ार तो किया ही होगा |
हमको जहा तक लगता हैं आप सभी लोग ज्यादतर अपनी GIRLFRIENDS का ही इंतज़ार किया होगा ओर आप सभी को अच्छे से पता होगा की किसी का इंतज़ार करना कैसा लगता हैं
INTEZAAR QUOTES IN HINDI
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।
ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं।
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
एक लम्हे के लिए मेरी नजरों के सामने आजा,
एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा।
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।
ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी,
किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
मुझे लगता है कि सही काम करने के लिए सही व्यक्ति का इंतजार करना पड़ता है
और आखिरकार आपको मिल ही जाता है।
जिसके लिए अपने इंतज़ार किया उसको को व्यर्थ न जाने दें,
उस व्यक्ति को खोजने की कोशिश करें जिसे आप प्यार करते हैं।
आखिर मैं एक मामूली इंसान ही हूँ जिसे प्यार का खेल अभी समझ ही नहीं आया
इसलिए मैं अभी भी उसका INTEZAAR ही कर रहा हूं।
जब हमारे प्यार को गलत नहीं समझा जायेगा।
अगर आप अपने प्रेम जीवन में खुश रहना चाहते हैं,
तो आपको इंतज़ार करना सीखना होगा।INTEZAAR QUOTES IN HIND
जब आप अपने जीवन मैं सही समय और सही व्यक्ति
के लिए INTEZAAR करते हैं, तो आप ख़ुशी को पाते हैं।
INTEZAAR QUOTES IN HINDI 2 LINE

तो फिर न इंतज़ार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गये आये जो ख्वाब में।
चले भी आओ तुम खुशनुमा मौसम बनाकर
आज इंतज़ार तेरा इन आँखों को हद से ज्यादा हैं..
मुद्दत हो गयी ख्वाब में भी नहीं आया ख्याल नींद का
हैरत में हैं दिल, मुझे किसका हैं इंतज़ार
हमें तो “इंतज़ार” हैं बस उस दिन का
जब हमारा नाम तुम्हारे नाम के पीछे लगेगा
बार बार खुदखुशी कर रही किश्तों में ज़िन्दगी मेरी
ये इंतज़ार तेरा मुझे चैन से मरने भी नहीं देता
सारी रात मेरे घर का दरवाज़ा खुला रहा, इंतज़ार में ..
मैं उनकी राहे देखता रहा, और वो रास्ता बदल चले गए..
INTEZAAR QUOTES IN HIND NEW
किसी न किसी रोज़ , रोशन होगी मेरी भी ज़िन्दगी,
इंतज़ार सुबह की रोशनी का नहीं, तेरे आने का हैं..
दिल टूट गया पर अरमान वही हैं
रहते हो दूर फिर भी प्यार वही हैं
हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमें.
फिर भी कम्बखत, इस आँखों को इंतज़ार अब भी हैं….
उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं
आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं.
मेरे आने की जिसको खबर ना थी
आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं
पलको से ये आंखे सवाल करती हैं,
वक़्त बे वक़्त तुम्हे याद करती हैं..
देख न ले ये आंखे तुम्हे तबतक,
ये हर घडी तुम्हारा इंतज़ार करती हैं..
काश उनकी आँखों में भी मेरे लिए ख्वाब होगा,
उनके दिल के किसी कोने में, हमारे लिए प्यार होगा..
यही सोच के गुजारता हु, अपनी हर राते,
शायद कभी उन्हें भी हमारा इंतज़ार होगा
चले भी आओ हम तुमसे प्यार करते हैं,
सुनो ना ये वो गुनाह हैं, जिसे हम हर बार करते हैं,
लोग दीदार की राह मौत तक ही देखते हैं,
एक हम हैं की , कब्र में भी तेरा इंतज़ार करते हैं